Backup And Restore (Tally Prime)
Backup - टैली में हम अपनी कम्पनी बनाते है तो उसी कम्पनी में हमारा सारा डाटा होता है इसलिए ज़रूरी है कि हम इसे संभाल कर रखे लेकिन यदि कम्पनी या डाटा किसी भी कारण से डिलीट हो जाये या कंप्यूटर खराब हो जाये तो इसे से हमारा सारा डाटा खराब हो जायेगा | इसी से बचने के लिए हम अपनी कम्पनी को किसी दूसरी लोकेशन जैसे Pendrive या दुसरे कंप्यूटर पर उसकी एक कॉपी सेव कर लेते है | इसी दूसरी कॉपी को बैकअप कहा जाता है |
Restore - जिस बैकअप फाइल को ज़रूरत पड़ने पर उपयोग किया जाये उसे रिस्टोर कहा जाता है अर्थात् रिस्टोर तभी करना है जब कम्पनी डिलीट हो गयी हो तब हम दूसरी लोकेशन पर बैकअप की गयी फाइल का उपयोग कर उस फाइल को फिर से रिस्टोर कर लेते है |
टैली प्राइम मे बैकअप रिस्टोर कैसे करें ?
कम्पनी बैकअप -
1.) सबसे पहले टैली ओपन कर लेंगे |
2.) अब कीबोर्ड पर Alt+Y दबाएँ आपके सामने एक ऑप्शन लिस्ट दिखाई देगी अब इसमे से बैकअप को सेलेक्ट करें|
3.) अब सामने दिखाई बैकअप लेने के लिए कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे अब आप अपनी pendrive या उस ड्राइव का नाम लिखे जहाँ आप बैकअप लेना चाहते है यह एड्रेस आप Specify Path में देंगे जैसे यदि आप अपने कंप्यूटर पर pendrive लगायेंगे तो माय कंप्यूटर पर pendrive का नाम E:\ ,D:\ , F:\ या G:\ आदि प्रकार से आयेगा तो आपके कंप्यूटर पर pendrive का जो नाम आये वह ले लेंगे हमने यहाँ F:\ हमारी pendrive को माना है |
4.) अब आप वह कम्पनी सेलेक्ट करें जिस कम्पनी का आप बैकअप रखना चाहते है और फिर एंड ऑफ़ लिस्ट करें |
तो इस तरह आपकी कंपनी की एक कॉपी आपकी pendrive में स्टोर हो जाएगी |
Company Backup (1 step) |
backup file location(2 step) |
Type Pendrive Path (3 step) |
Select Company For Backup(4 Step) |
कम्पनी रिस्टोर-
रिस्टोर तब किया जाता है जब यदि गलती से हमारी कम्पनी डिलीट हो जाये या फिर कंप्यूटर खराब हो जाये तो नये कंप्यूटर पर pendrive लगा कर बैकअप की गयी कम्पनी को रिस्टोर कर सकते है |
1.) सबसे पहले टैली ओपन कर लेंगे |
2.) अब कीबोर्ड पर Alt+Y दबाएँ आपके सामने एक ऑप्शन लिस्ट दिखाई देगी अब इसमे से रिस्टोर को सेलेक्ट करें|
3.) अब सामने दिखाई रिस्टोर करने के लिए कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे अब आप अपनी pendrive या उस ड्राइव का नाम लिखे जहाँ से आप रिस्टोर करना चाहते है यह एड्रेस आप Specify Path में देंगे जैसे यदि आप अपने कंप्यूटर पर pendrive लगायेंगे तो माय कंप्यूटर पर pendrive का नाम E:\ ,D:\ , F:\ या G:\ आदि प्रकार से आयेगा तो आपके कंप्यूटर पर pendrive का जो नाम आये वह ले लेंगे हमने यहाँ E:\ हमारी pendrive को माना है |
4.) अब आप वह कम्पनी सेलेक्ट करें जिस कम्पनी को आप रिस्टोर करना चाहते है और फिर एंड ऑफ़ लिस्ट करें |
तो इस तरह आपकी कंपनी pendrive से कंप्यूटर में फिर से आ जाएगी जिसे आप टैली में उपयोग कर सकते है |
Restore Company (step 1) |
Select specify Path for company restore(step 2) |
Type Pendrive Address (Step 3) |
Restore (step 4) |
और अधिक -
टैली प्राइम कैसे डाउनलोड करें ?
टैली प्राइम में स्टॉक कैसे मेंटेन करें?
टैली प्राइम में स्टॉक जर्नल एंट्री करना
टैली प्राइम में प्राइस लिस्ट कैसे बनाएं ?
टैली प्राइम में बैकअप और रिस्टोर कैसे करें?
टैली प्राइम में टैली वोल्ट पासवर्ड कैसे लगाते है?
टैली प्राइम में वाउचर एंट्री कैसे करे ?
टैली प्राइम में गोदाम (Godowns) कैसे बनाते है?
टैली प्राइम में स्टैण्डर्ड प्राइस कैसे सेट करें?
टैली प्राइम में मल्टीप्ल एड्रेस मेंटन कैसे करें?
टैली प्राइम में separate billed and actual Quantity Column?
टैली प्राइम में कास्ट सेंटर कैसे बनाते है?
टैली प्राइम में चेक प्रिंटिंग कैसे करें?
टैली प्राइम में कम्पनी में लोगो कैसे लगायें?
टैली प्राइम में ब्याज की गणना कैसे करें?
टैली प्राइम में दो यूनिट का उपयोग एक साथ कैसे करें?
टैली प्राइम में स्प्लिट ऑप्शन क्या है?