How to Create Godown / Location in Tally Prime
टैली प्राइम में (location / Godown) लोकेशन या गोदाम क्या है ?
लोकेशनया गोदाम वह जगहजहाँ स्टॉक को रखा जाता हैअर्थात् यदि स्टॉक दुकान या शॉपपर ही रखा होता है तो वह भी एक गोदाम है इसके आलावा यदि स्टॉक किसी दूसरी जगह रखा होताहैतोवह
भी एक लोकेशन यागोदामकहलायेगा |
सरल शब्दों में खरीदा गया स्टॉक जहाँ रखा जाता है उसे गोदाम या लोकेशन कहते है किसी बिज़नस में एक से अधिक गोदाम हो सकते है |
टैली प्राइम में गोदाम या लोकेशन कैसे बनाएं ?
यदि हमारे बिज़नस में एक से अधिक गोदाम है तो हमें गोदाम बनाने पड़ेंगे चलिए देखते है टैली में गोदाम कैसे बनायेंगे
1.) सबसे पहले कम्पनी ओपन कर लें
2.) अब क्रिएट (Create) ऑप्शन को सेलेक्ट करें
3.) लोकेशन (Location) या गोदाम (Godown) पर क्लिक करें
4.) अब एक नाम दे अपने गोदाम का जैसे एबी रोड (A.B. Road) गोदाम और सेव कर लें |
इसी प्रकार अन्य गोदाम यदि है तो उनके एड्रेस के हिसाब से नाम दे देंगे गोदाम का नाम उसका एड्रेस से जाना जाता है |
टैली में गोदाम के साथ एंट्री कैसे करें ?
सबसे पहले वाउचर (Voucher) में जाएँ |
अब जैसे आप खरीदने और बेचने के Voucher एंट्री करते है उसी प्रकार आप एंट्री करें लेकिन जब आप एंट्री करेंगे तो एंट्री करते समय एक कॉलम बढ़ जायेगा जिसमे हमसे गोदाम या लोकेशन का नाम पुछा जायेगा वस हमे वही नाम टाइप करना है जिस गोदाम में हम स्टॉक रखना चाहते है या फिर जिस गोदाम से stock बेचना चाहते है वह नाम टाइप कर दें|
टैली में गोदाम में रखे स्टॉक को कैसे चेक करें ?
1.) सबसे पहले डिस्प्ले ऑप्शन में जाएँ
2.) फिर इन्वेंटरी बुक में जाये
3.) और गोदाम या लोकेशन को सेलेक्ट कर चेक कर लें |
Watch Video
Next - Backup And Restore in Tally Prime
और अधिक -
टैली प्राइम कैसे डाउनलोड करें ?
टैली प्राइम में स्टॉक कैसे मेंटेन करें?
टैली प्राइम में स्टॉक जर्नल एंट्री करना
टैली प्राइम में प्राइस लिस्ट कैसे बनाएं ?
टैली प्राइम में बैकअप और रिस्टोर कैसे करें?
टैली प्राइम में टैली वोल्ट पासवर्ड कैसे लगाते है?
टैली प्राइम में वाउचर एंट्री कैसे करे ?
टैली प्राइम में गोदाम (Godowns) कैसे बनाते है?
टैली प्राइम में स्टैण्डर्ड प्राइस कैसे सेट करें?
टैली प्राइम में मल्टीप्ल एड्रेस मेंटन कैसे करें?
टैली प्राइम में separate billed and actual Quantity Column?
टैली प्राइम में कास्ट सेंटर कैसे बनाते है?
टैली प्राइम में चेक प्रिंटिंग कैसे करें?
टैली प्राइम में कम्पनी में लोगो कैसे लगायें?
टैली प्राइम में ब्याज की गणना कैसे करें?
टैली प्राइम में दो यूनिट का उपयोग एक साथ कैसे करें?
टैली प्राइम में स्प्लिट ऑप्शन क्या है?