चेक प्रिंटिंग
cheque printing in tally prime
"Check Print Configuration"
Set Cheque Print in tally prime hindi notes
टैली में हम चेक प्रिंट कर सकते है चेक प्रिंट करने से आशय कि हम किसी को चेक से जब भुगतान करें तब चेक हाथ से न भरकर उसका नाम और चेक पर डिटेल्स प्रिंट करके भरे | जिससे चेक और भी ज्यादा सिक्योर और काम प्रोफेशनल हो जायेगा |
टैली में चेक प्रिंटिंग कैसे करते है ?
1.) सबसे पहले कम्पनी ओपन कर लें
2.) जिस बैंक की आपके पास चेक बुक है उस बैंक का लेजर क्रिएट करें जिसके लिए Create में Ledger में जाएँ
3.) नाम में बैंक का नाम दें जैसे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अंडर ग्रुप बैंक( Bank ) रखे और a/c No , Ifsc code आदि सारी डिटेल्स भरे जैसा चित्र में दिखया गया है |
4.) अब Bank Name में अपनी बैंक का नाम सेलेक्ट करें | निचे Enable Cheque printing को YES करें set cheque printing configuration को भी YES करे |
अब आपके सामने कुछ चेक की फॉर्मेट आएँगी यहाँ वह चेक फॉर्मेट है जो आपका बैंक जारी करता है अब इनमे से जो भी चेक आपके चेक बुक के चेक से मिलता हो वह सेलेक्ट करे |
(नोट: यदि आपके टैली में बैंक नाम की लिस्ट नही आ रही है और चेक फॉर्मेट भी नही आरही है इसका मतलब यह है की आप टैली को एजुकेशन मोड पर चला रहे है क्यूंकि यह केवल लाइसेंस वर्जन पर ही आएगा, एजुकेशन मोड में आपको खुद ही आपने हाथो से पॉइंट डालने होंगे जो आपको स्केल से नाप कर भरने होगे सीखने के लिए आप निचे दिए पॉइंट डाल सकते है | )
5.) अब इस लेजर को सेव कर लें |
अब चेक प्रिंट करने के लिए आपको किसी को बैंक से भुगतान करना होगा
1.) सबसे पहले वाउचर विंडो में जाएँ
2.) यहाँ F5 दबाकर पेमेंट वाउचर सेलेक्ट करें जिसको भुगतान करना है उसका नाम लिखे और To/Cr में बैंक का खाता सेलेक्ट करें जिसमे हमने सेट चेक प्रिंट कॉन्फ़िगरेशन किया है |
3.) अब सेव करने से पहले आप चेक बुक से खाली चेक निकाल कर प्रिंटिंग मशीन में लगा दे और अब इस वाउचर को सेव करलें आप देखंगे की आपने आप सारी डिटेल्स को आपने वाउचर में लिखी थी वह सब डिटेल्स आपके चेक में सही सही जगह अपने आप प्रिंट हो जाएगी
4.) तो इस तरह आप बढ़ी आसानी से टैली प्राइम में चेक प्रिंट करके किसी को दे सकते है |
और अधिक -
टैली प्राइम कैसे डाउनलोड करें ?
टैली प्राइम में स्टॉक कैसे मेंटेन करें?
टैली प्राइम में स्टॉक जर्नल एंट्री करना
टैली प्राइम में प्राइस लिस्ट कैसे बनाएं ?
टैली प्राइम में बैकअप और रिस्टोर कैसे करें?
टैली प्राइम में टैली वोल्ट पासवर्ड कैसे लगाते है?
टैली प्राइम में वाउचर एंट्री कैसे करे ?
टैली प्राइम में गोदाम (Godowns) कैसे बनाते है?
टैली प्राइम में स्टैण्डर्ड प्राइस कैसे सेट करें?
टैली प्राइम में मल्टीप्ल एड्रेस मेंटन कैसे करें?
टैली प्राइम में separate billed and actual Quantity Column?
टैली प्राइम में कास्ट सेंटर कैसे बनाते है?
टैली प्राइम में चेक प्रिंटिंग कैसे करें?
टैली प्राइम में कम्पनी में लोगो कैसे लगायें?
टैली प्राइम में ब्याज की गणना कैसे करें?
टैली प्राइम में दो यूनिट का उपयोग एक साथ कैसे करें?
टैली प्राइम में स्प्लिट ऑप्शन क्या है?