टैली में कास्ट सेंटर क्या है ? Cost centres in tally prime hindi notes Enable cost centres in TallyPrime What is Cost centres in tally prime?

टैली में कास्ट सेंटर क्या है ? Cost centres in tally prime hindi notes Enable cost centres in TallyPrime What is Cost centres in tally prime?

 Cost centres in tally prime hindi notes 

 Enable cost centres in TallyPrime

कास्ट सेंटर इन टैली प्राइम

टैली में कास्ट सेंटर क्या है ? (What is Cost centres in tally prime?)

कास्ट सेंटर से आशय लेजर के टाइप्स को डिफाइन करना है जैसे कम्पनी में आपने मजदूरो को मजदूरी दी तो यहाँ wages नाम से अकाउंट ओपन होगा और पेमेंट वाउचर में एंट्री होगी लेकिन किस-किस को wages दी उनके नाम नही आयेंगे अब यदि हम उनके नाम के छोटे छोटे लेजर क्रिएट कर एंट्री करेंगे तो काफी ज्यादा रिकॉर्ड बढ़ जायेगा इससे बचने के लिए हम wages के ही कास्ट सेण्टर क्रिएट कर लेंगे जिससे वाउचर एंट्री में सारी डिटेल्स अपने आप आ जायेगी |

टैली प्राइम में कास्ट सेंटर कैसे बनाये?

  1. सबसे पहले कम्पनी ओपन करें

    Enable cost centres in TallyPrime

  2. अब कीबोर्ड पर F11दबा कर Enable Cost Center फीचर्स इनेबल करें  |

    cost centres in tally priem gnb classes

  3. अब गेटवे ऑफ़ टैली की विंडो पर आकर क्रिएट में जाएँ|

  4.  यहाँ वह लेजर क्रिएट करें जिसके कास्ट सेंटर बनाने है|

    cost centers in tally pirme

  5. और लेजर क्रिएशन की इसी विंडो पर कीबोर्ड पर F12 दबा कर Apply cost centres for ledgers को YES करें |


    cost centres configuration .png

  6. हमने यहाँ wages के लिए कास्ट सेण्टर बनाये है आप सैलरी, फ़ूड एक्स्पेंसेसे, ऑफिस ऍक्स्प आदि के कास्ट सेन्टर बना सकते है |


    active cost centres for ledgers in tally hindi notes

  7. लेजर बनाते समय कास्ट सेन्टर को YES करें ऐसा करने से वाउचर एंट्री करते समय हम से वह कास्ट सेण्टर पूछे जायेंगे |

  8. अब wages के इस लेजर को सेव कर लें

  9. वाउचर विंडो में आकर पेमेंट वाउचर सेलेक्ट करें अब by या dr में wages सेलेक्ट करे अब टोटल जितनी wages दी वह वैल्यू टाइप करें जैसे ही आप इंटर करेंगे अपने आप कास्ट सेण्टर को विंडो ओपन होगी|

    cost centres entry in tally prime.png


    cost center create in tally

  10. अब Cost centres बनाने के लिए Alt + C से क्रिएट करे जिसके हम दे रहे है जैसे सुरेश, महेश आदि |

    cost centres entry in tally prime

  11. to या cr में कैश/बैंक अकाउंट लेकर सेव कर लें

 

बिल को कास्ट सेण्टर के साथ कैसे प्रिंट करें?

कास्ट सेण्टर के साथ एंट्री होने के वाद डिस्प्ले डे बुक पर आप देख सकते है लेकिन जब आप ctrl + P से प्रिंट करेंगे तब कास्ट सेण्टर डिटेल्स पप्रिंट नही होंगी कास्ट सेण्टर डिटेल्स प्रिंट करने के लिए निम्न चरण का पालन करें –

  1. डिस्प्ले डे बुक में जाएँ

    print cost centres details in tally

  2. कास्ट सेण्टर वाली एंट्री ओपन करे जैसे अभी हमने wages वाली एंट्री है तो उसे ही ओपन करे |

    print cosr centres details in hindi

  3. अब ctrl + P दबा कर कॉन्फ़िगरेशन में जाएँ और यहाँ Show Cost Center Details  को YES करें|

    print cost centres in hindi

    tally hindi notes

  4. अब प्रिंट प्रीव्यू पर चेक करें कास्ट सेण्टर प्रिंट में भी आने लगेंगी |

    cost centres



और अधिक -

 टैली प्राइम परिचय 

टैली प्राइम में खाते बनाना  

टैली प्राइम कैसे डाउनलोड करें ? 

टैली प्राइम में स्टॉक कैसे मेंटेन करें? 

टैली प्राइम में स्टॉक जर्नल एंट्री करना 

टैली प्राइम में प्राइस लिस्ट कैसे बनाएं ?

टैली प्राइम में बैकअप और रिस्टोर कैसे करें?

टैली प्राइम में टैली वोल्ट पासवर्ड कैसे लगाते है?

टैली प्राइम में वाउचर एंट्री कैसे करे ? 

टैली प्राइम में गोदाम (Godowns) कैसे बनाते है?

टैली प्राइम में स्टैण्डर्ड प्राइस कैसे सेट करें? 

टैली प्राइम में मल्टीप्ल एड्रेस मेंटन कैसे करें?

टैली प्राइम में separate billed and actual Quantity Column?

टैली प्राइम में कास्ट सेंटर कैसे बनाते है?

टैली प्राइम में चेक प्रिंटिंग कैसे करें?

टैली प्राइम में कम्पनी में लोगो कैसे लगायें?

टैली प्राइम में ब्याज की गणना कैसे करें?

टैली प्राइम में दो यूनिट का उपयोग एक साथ कैसे करें?

टैली प्राइम में स्प्लिट ऑप्शन क्या है?
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post