How to Download And Install Tally Prime
टैली प्राइम कंप्यूटर में इनस्टॉल आप बड़ी आसानी से कर सकते है इसके लिए निचे दिए गये चरणों का बस पालन करें -
- सबसे पहले टैली प्राइम को डाउनलोड करना होगा इसके लिए आप Tally Solution की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है | इस वेबसाइट पर आने के बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करें जैसा चित्र में दिखाया गया है|
- डाउनलोड होने के बाद डाउनलोड फाइल पर डबल क्लिक करें |
- अब आप केवल पाथ सेलेक्ट करें जिस पाथ पर आपको टैली प्राइम इनस्टॉल करना है | फिर इसके बाद बस अगले चरण में बढ़ते हुए फिनिश करें |
- इनस्टॉल होने के बाद आइकॉन आपके कंप्यूटर के डेस्कटॉप पर आ जायेगा |
- इसके बाद कॉन्फ़िगर पर क्लिक कर आप अपने पुरानी कम्पनी डाटा भी आसानी से कॉन्फ़िगर कर सकते है या शुरआत से भी शुरू कर सकते है |
- तो इस तरह आप बड़ी आसानी से टैली अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड कर इनस्टॉल कर सकते है |
NEXT (How To Create Company in Tally Prime in Hindi Notes)
और अधिक -
टैली प्राइम कैसे डाउनलोड करें ?
टैली प्राइम में स्टॉक कैसे मेंटेन करें?
टैली प्राइम में स्टॉक जर्नल एंट्री करना
टैली प्राइम में प्राइस लिस्ट कैसे बनाएं ?
टैली प्राइम में बैकअप और रिस्टोर कैसे करें?
टैली प्राइम में टैली वोल्ट पासवर्ड कैसे लगाते है?
टैली प्राइम में वाउचर एंट्री कैसे करे ?
टैली प्राइम में गोदाम (Godowns) कैसे बनाते है?
टैली प्राइम में स्टैण्डर्ड प्राइस कैसे सेट करें?
टैली प्राइम में मल्टीप्ल एड्रेस मेंटन कैसे करें?
टैली प्राइम में separate billed and actual Quantity Column?
टैली प्राइम में कास्ट सेंटर कैसे बनाते है?
टैली प्राइम में चेक प्रिंटिंग कैसे करें?
टैली प्राइम में कम्पनी में लोगो कैसे लगायें?
टैली प्राइम में ब्याज की गणना कैसे करें?
टैली प्राइम में दो यूनिट का उपयोग एक साथ कैसे करें?
टैली प्राइम में स्प्लिट ऑप्शन क्या है?