Multiple Price Level टैली प्राइम में प्राइस लिस्ट कैसे बनाएं? Price List

Multiple Price Level टैली प्राइम में प्राइस लिस्ट कैसे बनाएं? Price List

 Multiple Price Level 

टैली प्राइम में प्राइस लिस्ट क्या है?

किसी भी बिज़नस में स्टॉक सेल्स करते समय हम उसकी प्राइस पहले से बना के रख सकते जिससे की जब भी हम उस सामान को सेल करे तब प्राइस अपने आप आ जायेगा जिससे हमारा समय भी बचेगा और प्राइस लिखने में गलती भी नही होगी |

ध्यान रहे प्राइस लिस्ट केवल सेल्स पर ही लागू होती है परचेस बिल पर प्राइस लिस्ट लागू नही होगी क्यूंकि हम बेचने का प्राइस फिक्स्ड कर सकते है खरीदने का नही |

टैली प्राइम में प्राइस लिस्ट कैसे बनाएं?

टैली प्राइम में प्राइस लिस्ट बनाने से पहले आपको जिस स्टॉक के लिए प्राइस लिस्ट बनानी है वह स्टॉक खरीद लें अर्थात् परचेस वाउचर एंट्री कर लें |

1.) सबसे पहले कम्पनी ओपन कर लें | 

create price list in tally prime

2.) अब क्रिएट (Create) पर जाएँ | Create पर जाने के बाद Show More पर क्लीक करे और फिर Show Inactive पर क्लिक करें | ऐसा करने से हमारे सामने प्राइस लेवल का ऑप्शन आ जायेगा |

Price list creation in tally prime hindi

3.) अब इसी में प्राइस लेवल पर क्लिक कर प्राइस लेवल का एक नाम दें नाम आप कुछ भी दे सकते है हमने यहाँ नाम Price List दिया है | यदि आप एक से अधिक प्राइस लिस्ट बना रहे है तो यहाँ और भी नाम दे सकते है |

Set price list for stock items

4.) अब सेव कर लें सेव करने के बाद Price List Stock Group को सेलेक्ट करें |

set price list

5.)  अब आपके सामने कुछ इस तरह की विंडो ओपन हो जायंगी यहाँ आप पहले कॉलम में डेट इंटर करे जिस डेट से आप एक प्राइस लिस्ट को अप्लाई करने वाले है और फिर स्टॉक आइटम सेलेक्ट करें जिसका सेलिंग प्राइस बनाना है स्टॉक आइटम सेलेक्ट करने के बाद राईट साइड में उस स्टॉक की कास्ट प्राइस (खरीदने की प्राइस )अपने आप जाएँगी जिसके आधार पर हम उस स्टॉक की सेल्लिंग प्राइस बनायेंगे  जैसे  नीचे बताया गया है-

set price list for stock items

 

6.)    जैसे मान लीजिये हम एक पेन की प्राइस लिस्ट बना रहे है जिसका कास्ट प्राइस 5.00 रूपए है अब इसका सेल्लिंग प्राइस इसकी मात्रा के अनुसार हम कम ज्यादा कर सकते है जैसे यदि कोई 0 से लेकर 5 पेन खरीदता है तो उसे हम प्राइस 10 रूपए दे देंगे और यदि वह पेन 10 से 30 खरीदता है तो प्राइस कुछ कम जैसे 9 रूपए कर लेंगे और इसकी प्रकार मात्रा बढने पर प्राइस कम कर लेंगे 30 से उपर जितने भी खरीदे उसका प्राइस हम 7 रूपए सेट कर देंगे|

7.) इस प्रकार आप सभी स्टॉक आइटम्स की प्राइस लिस्ट बना ले | और अंत में सेव कर लें |


टैली प्राइम में प्राइस लिस्ट का उपयोग कैसे करें ?

प्राइस लिस्ट बननें के बाद अब हम इसका उपयोग करेंगे उपयोग करने के लिए मॉल बेचने की एंट्री करेंगे -

1.) सबसे पहले सेल्स वाउचर F8 से सेलेक्ट करें |

Use price list in tally prime hindi

 

2.) अब जिसे सेल करना है उसका नाम सेलेक्ट करें अब राईट साइड में प्राइस लेवल में वह प्राइस लिस्ट चूस करें जो हमने बनाई थी |

price level in tally prime

3.) अब स्टॉक आइटम्स लिखे और उसकी quantity टाइप करें quantity टाइप करने के बाद ही आपने आप स्टॉक की रेट आ जाएगी quantity के आधार पर यह रेट अपने आप कम ज्यादा होगी जैसा हमने प्राइस लिस्ट में दिया है | जिसे हम बदल नही सकते (अगर आप बदलना चाहे तो कीबोर्ड पर F12 की दबाकर "allow Modification all field during entry " को Yes कर लेंगे)


4.) तो इस तरह हम बढ़ी आसानी से टैली में प्राइस लिस्ट बना कर उसका उपयोगे सेल्स एंट्री में कर सकते है | 

 

 

और अधिक -

 टैली प्राइम परिचय 

टैली प्राइम में खाते बनाना  

टैली प्राइम कैसे डाउनलोड करें ? 

टैली प्राइम में स्टॉक कैसे मेंटेन करें? 

टैली प्राइम में स्टॉक जर्नल एंट्री करना 

टैली प्राइम में प्राइस लिस्ट कैसे बनाएं ?

टैली प्राइम में बैकअप और रिस्टोर कैसे करें?

टैली प्राइम में टैली वोल्ट पासवर्ड कैसे लगाते है?

टैली प्राइम में वाउचर एंट्री कैसे करे ? 

टैली प्राइम में गोदाम (Godowns) कैसे बनाते है?

टैली प्राइम में स्टैण्डर्ड प्राइस कैसे सेट करें? 

टैली प्राइम में मल्टीप्ल एड्रेस मेंटन कैसे करें?

टैली प्राइम में separate billed and actual Quantity Column?

टैली प्राइम में कास्ट सेंटर कैसे बनाते है?

टैली प्राइम में चेक प्रिंटिंग कैसे करें?

टैली प्राइम में कम्पनी में लोगो कैसे लगायें?

टैली प्राइम में ब्याज की गणना कैसे करें?

टैली प्राइम में दो यूनिट का उपयोग एक साथ कैसे करें?

टैली प्राइम में स्प्लिट ऑप्शन क्या है?

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post