Split company data
टैली में स्प्लिट कम्पनी करना क्या होता है?
टैली में स्प्लिट कम्पनी अर्थ कम्पनी को 2 हिस्सों में बांटना है और ज़रूरत पढने पर ऐसा किया जाता है आम तोर पर जब कम्पनी का नया बित्तीय बर्ष प्रारम्भ होता है तब इस ऑप्शन का प्रयोग किया जाता है जैसा कि आप सभी को पता है कि टैली में बनी कंपनी में हम केवल एक साल का ही रिकॉर्ड रख सकते है तो अगले साल की एंट्री करने के लिए हमे नई कम्पनी बनना होगा , यदि कम्पनी स्प्लिट का प्रयोग न किया जाये तो हमें फिर से सारे खाते और इन्वेंटरी फिर से क्रिएट करना होगा वो पिछले साल के बचे क्लोजिंग बलेंसे के साथ जो काफी ज्यादा जटिल हो जायेगा | इसलिए यह ऑप्शन काफी ज्यादा उपयोग है |
टैली में कम्पनी स्प्लिट कैसे करे?
आप अपने बिज़नस के एक साल का रिकॉर्ड एक ही कम्पनी में रख सकते है उदहारण के लिए जिस प्रकार रजिस्टर पूरा भर जाता है तो हम नया रजिस्टर बनाते है ठीक उसी प्रकार टैली में कंपनी के रिकॉर्ड केवल अप्रेल से मार्च तक ही रख सकते है | इसके आगे रिकॉर्ड रखने के लिए आपको नई कम्पनी नये वित्तीय बर्ष में बनानी होगी लेकिन फिर से खाते बनाने और बैलेंस चढाने में काफी ज्यादा समय लग जायेगा अब हम देख्नते है कि बिना समय बर्बाद किये पुरानी कम्पनी को ही नए वित्तीय बर्ष में कैसे उपयोग करें -
टैली प्राइम में कम्पनी स्प्लिट करने के लिए सबसे पहले कम्पनी ओपन करें अब अभी हमने मान लिया कि आपका वित्तीय बर्ष 1-4-2021 है अब आप वाउचर में एंट्री कर रहे है तब डेट चेंज के लिए आपने F2 दबाएगे बिल डेट के हिसाब से डेट इंटर करते जायेंगे अब ऐसे करते- करते आप साल की अंतिम तिथि 31-3-2022में आगये अब आप देखंगे की यह एंट्री भी करने के बाद जब आप 1-4-2022 में अगली एंट्री करेंगे तो वब नही होगी एक एरर दिखाई देगा "date cannot be above the current period" तब इस समस्या के समाधान के लिए स्प्लिट करेंगे |
1.) Company ओपन करें |
2.) Alt + Y से डाटा (Date) ऑप्शन में जाएँ यहाँ स्प्लिट (Split) में स्प्लिट डाटा (Split Data) सेलेक्ट करें
3.) अब बस यह वह डेट इंटर करें जिस डेट से स्प्लिट करना चाहते है आमतोर पर इसे अगले साल की पहले वित्तीय वर्ष की दिनांक 1-4-2022 लिया जाता है साल हमेशा इसे पुरानी कम्पनी के साल के उपर निर्भर करेगा |
4.) अब सेव कर लें |
5.) अब आपके सामने सेलेक्ट कंपनी में पुरानी कंपनी की दो कंपनी दिखाई देंगी अप देखंगे की २०२२ की कम्पनी में सारे खाते और बलेंसे आपने आप जायेगा |
6.) अब बस आप नये साल में केवल लेनदेन की एंट्री कर सकते है |
और अधिक -
टैली प्राइम कैसे डाउनलोड करें ?
टैली प्राइम में स्टॉक कैसे मेंटेन करें?
टैली प्राइम में स्टॉक जर्नल एंट्री करना
टैली प्राइम में प्राइस लिस्ट कैसे बनाएं ?
टैली प्राइम में बैकअप और रिस्टोर कैसे करें?
टैली प्राइम में टैली वोल्ट पासवर्ड कैसे लगाते है?
टैली प्राइम में वाउचर एंट्री कैसे करे ?
टैली प्राइम में गोदाम (Godowns) कैसे बनाते है?
टैली प्राइम में स्टैण्डर्ड प्राइस कैसे सेट करें?
टैली प्राइम में मल्टीप्ल एड्रेस मेंटन कैसे करें?
टैली प्राइम में separate billed and actual Quantity Column?
टैली प्राइम में कास्ट सेंटर कैसे बनाते है?
टैली प्राइम में चेक प्रिंटिंग कैसे करें?
टैली प्राइम में कम्पनी में लोगो कैसे लगायें?
टैली प्राइम में ब्याज की गणना कैसे करें?
टैली प्राइम में दो यूनिट का उपयोग एक साथ कैसे करें?
टैली प्राइम में स्प्लिट ऑप्शन क्या है?