Stock Maintain In Tally Prime (In Hindi)
टैली में जिस तरह हम अकाउंट मेंटेन करते है उसी प्रकार टैली में हम स्टॉक भी आसानी से मेंटेन कर सकते है स्टॉक मेंटेन करने के लिए आप को कुछ स्टॉक अभी समझने के लिए माना होगा जैसे किराना स्टोर या कोई हार्डवेयर शॉप या कंप्यूटर या मोबाइल शॉप तो यहाँ हम स्टॉक के आधार पर INVENTORY मेंटेन करेंगे |
टैली प्राइम में स्टॉक कैसे बनाएं?
उदहारण के लिए हम एक कंप्यूटर शॉप मान लेते है जिसका हमे टैली में अकाउंट मेंटेन करना है तो इसके लिए हमे पता होना चाहिए की शॉप पर क्या -क्या बेचा या खरीदा जाता है उसी आधार पर स्टॉक बनाया जायेगा |
1.) सबसे पहले टैली प्राइम में कम्पनी ओपन करें
2.) क्रिएट (Create) पर क्लिक करें |
3.) अब स्टॉक आइटम बनाने से पहले आपको स्टॉक ग्रुप और यूनिट बनाने होंगे स्टॉक ग्रुप बनाने के लिए Stock Group पर क्लिक करें और निम्न प्रकार क्रिएट करें -
Computer - Primary - YES
Mouse - Primary - YES
Printer - Primary - YES
आदि इस प्रकार ग्रुप क्रिएट कर लें |
नोट-ग्रुप इसलिए बनाये जाते है कि बाद में हमरिपोर्ट में ग्रुप के हिसाब से स्टॉक को आसानी से समझ सके.
4.) ग्रुप क्रिएट होने के बाद अब आप यूनिट CREATE करे यूनिट का अर्थ स्टॉक किसमे मापा जायेगा जैसे किलोग्राम , लीटर , नंबर्स आदि | अभी हमारे स्टॉक ग्रुप किलोग्राम या लीटर वाला नही है तो यहाँ केवल एक ही यूनिट बनेगी नंबर की, ज़रूरत होने पर और भी यूनिट बना सकते है |
Nos - Numbers - 0
Kg - Kilogram - 3
Ltr - Liter - 3
यहाँ समझाने के लिए हमने kg और Ltr यूनिटबनाई है दिए हुए स्टोक ग्रुप के लिए NOS यूनिट ही काफी है | यदि यूनिट नही बनायेंगे तो एंट्री करते समय हमसे इसकी Quantity नही पूछी जाएगीजिससे हमे बिल एंट्री में दिक्कत आएगी |
5.) अब अंत में हमे स्टॉक आइटम्स बनाना होगा स्टॉक आइटम में हम स्टॉक का पूरा नाम लिखते है जैसे यदि मोबाइल स्टॉक ग्रुप है तो नोकिया मोबाइल एक स्टॉक आइटम होगा हम मोडल नंबर के साथ भी लिख सकते है जैसे नोकिया ११०० मोबाइल आदि चलिए कंप्यूटर शॉप के लिए स्टॉक आइटम ब्नानाते है|
Create में जाएँ और Stock item Create को सेलेक्ट करें |
Dell Computer - Computer - Nos
Hp Computer - Computer - Nos
Acer Mouse - Mouse - Nos
Samsung Printer - Printer - Nos
Hp printer - Printer - Nos
आदि स्टॉक आइटम अपनी शॉप के हिसाब से क्रिएट करें | यदि नाम बिल या वाउचर में दिखाई देंगे |
स्टॉक आइटम बनाने के बाद अब हम परचेस और सेल्स इनवॉइस वाउचर एंट्री आराम से कर सकते है |
टैली प्राइम में स्टॉक के साथ परचेस और सेल्स वाउचर में एंट्री कैसे करें?
एंट्री करने के लिए वाउचर में जाये -
परचेस एंट्री (F9 - Purchase Voucher)
सेल्स एंट्री (F8 - Sales Voucher)
टैली में स्टॉक रिपोर्ट कैसे देखे?
रिपोर्ट देखने के लिए आप stock Summary में जाकर देख सकते है कि स्टॉक में कितना सामान रखा हुआ है |
Next - टैली में गोदाम का उपयोग कैसे करें ?
और अधिक -
टैली प्राइम कैसे डाउनलोड करें ?
टैली प्राइम में स्टॉक कैसे मेंटेन करें?
टैली प्राइम में स्टॉक जर्नल एंट्री करना
टैली प्राइम में प्राइस लिस्ट कैसे बनाएं ?
टैली प्राइम में बैकअप और रिस्टोर कैसे करें?
टैली प्राइम में टैली वोल्ट पासवर्ड कैसे लगाते है?
टैली प्राइम में वाउचर एंट्री कैसे करे ?
टैली प्राइम में गोदाम (Godowns) कैसे बनाते है?
टैली प्राइम में स्टैण्डर्ड प्राइस कैसे सेट करें?
टैली प्राइम में मल्टीप्ल एड्रेस मेंटन कैसे करें?
टैली प्राइम में separate billed and actual Quantity Column?
टैली प्राइम में कास्ट सेंटर कैसे बनाते है?
टैली प्राइम में चेक प्रिंटिंग कैसे करें?
टैली प्राइम में कम्पनी में लोगो कैसे लगायें?
टैली प्राइम में ब्याज की गणना कैसे करें?
टैली प्राइम में दो यूनिट का उपयोग एक साथ कैसे करें?
टैली प्राइम में स्प्लिट ऑप्शन क्या है?