टैली प्राइम में Bill of Materials (BOM) Entry कैसे करें? Manufacturing in Tally Prime in Hindi Notes

टैली प्राइम में Bill of Materials (BOM) Entry कैसे करें? Manufacturing in Tally Prime in Hindi Notes

 Tally Prime में बिल ऑफ़ मटेरियल (BOM) एंट्री कैसे करें?

Manufacturing Journal Voucher Entry In Tally Prime (HINDI NOTES)


अभी तक आप मॉल खरीद कर अपना प्रॉफिट जोड़कर सामान बेच कर एंट्री करते थे लेकिन जब आप कच्चा माल खरीदते है फिर उस मॉल को खुद बना के अगर बेचते है तो इसकी एंट्री आप इस तरह से नही कर पाएंगे | क्यूंकि आपने मान लो आपने टीवी खरीदा तो फिर आपने टीवी बेचा लेकिन यदि आपने दूध खरीदा और घी बेचा तो यहाँ हमे स्टॉक मेन्टेन करने में दिक्कत आएगी तो फिर हम घी के बने की सारी एंट्री टैली में करेंगे और फिर बने स्टॉक को सेल करेंगे | 

Bill Of Materials (BOM) क्या है?

टैली प्राइम में बिल ऑफ़ मटेरियल की मदद से हम कच्चे माल को खरीद कर उसे हम एक कम्पलीट प्रोडक्ट में तैयार कर बेच सकते है | यह इन्वेंटरी टैली में बड़ी आसानी से की जा सकती है | 


टैली प्राइम में  Bill of Materials (BOM) Entry कैसे करें?

सबसे पहले हमे कुछ सामान माना होगा और उसे बनाने के बाद फिर टैली में परचेस एंट्री करेंगे जैसे हमारी एक कंप्यूटर शॉप है जहाँ हम कंप्यूटर खरीद कर बैचते है तो पहले हम कच्चा माल खरीद लेंगे 
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post