Comments in Python
जब भी हम कोई प्रोग्राम बनाते है तब हमे तो यह पता होता है कि प्रोग्राम किस बारे में है लेकिन सामने वाले यूजर को नही पता होता है तब हम उसे कमेंट्स के ज़रिये ये समझाते है की प्रोग्राम किस बारे में लिखा गया है साथ हम किसी विशेष लाइन पर कमेंट्स कर सकते है | कमेंट्स को प्रोग्राम का हिस्सा नही माना जाता है यह केवल समझने के लिए लिखे जाते है |
पाइथन में कमेंट्स कैसे लगायें?
(How to post comments in Python?)
पाइथन में कमेंट्स हम " # " की मदद से लगा सकते है | जब भी अपको प्रोग्राम के बाहर किसी को कुछ समझाने के लिए लिखना हो तो आप कमेंट्स कर सकत है |
जैसे
# this is comments
Program
printf("Hello World \n Welcome TO GNB blog") #\n For New Line
जैसे दिए गये उदहारण में user को \n का मतलब समझाने के लिए हमने # का उपयोग कर कमेंट् लगा दिया है |
अब यह कमेंट्स कम्पाइलर द्वारा इगनोर कर दी ज़ाय्र्गी और आउटपुट में केवल
Hello World
Welcome to GNB blog
लिखा दिखाई देगा |
आप शॉर्टकट key से भी कमेंट्स लगा सकते है इसके लिए कीबोर्ड पर ctrl + \ को दबाएँ |
Next - Python Data Types in Hindi
Pre.- Python me Variable kiya hote hai?
पिछली पोस्ट - पायथन का परिचय
पिछली पोस्ट - पाइथन की विशेषताए क्या है?
पिछली पोस्ट - python , vs code, gitbash कैसे डाउनलोड करें?
पिछली पोस्ट - पाइथन में कोडिंग कैसे करें?
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete