features of python language in hindi | पायथन प्रोग्रामिंग विशेषताएं | Python Notes in Hindi

features of python language in hindi | पायथन प्रोग्रामिंग विशेषताएं | Python Notes in Hindi

 Features of Python Language in Hindi

पायथन प्रोग्रामिंग विशेषताएं 

(Python Programming Features)

python programing features


  • सीखने में आसान (Easy to learn)
  • समझने में आसान (Easy to understand) 
  • पढ़ने में आसान (Easy to read)
  • पोर्टेबल (Portable)
  • बड़ी संख्या में हैडर फाइल्स  (Large Number of Libraries)
  • फ्री सौर्स कोड (Open-source and free)
  • ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड  (Object-oriented)
  • एम्बेड करने योग्य (Embeddable)
  • एक्स्टेंसिबल (Extensible)

 


सीखने में आसान- (Easy to Learn)

sikhne me aasan python notes in hindi


पाइथन के कोड काफी सरल होते है यहाँ सामान्य इंग्लिश शब्दों के प्रयोग से ही कीवर्ड बनाये गये है |  C, C++ और Java भाषा की तरह है। इस भाषा में ज्यादा कीवर्ड न होने के कारण इसे काफी आसानी से पढ़ा जा सकता है।


समझने में आसान-(Easy to understand)

Easy to understand (Python Notes in Hindi)


 सरल  इंग्लिश की तरह सिंटैक्स (Syntax)  होने के कारण यह बहुत अच्छी तरह समझ में आता है। (Syntax का अर्थ होता है उस कोड को लिखने का तरीका )

(It is very well understood due to the simple English-like syntax. (Syntax means the way of writing that code))


पढ़ने में आसान- (Easy To Read)

Easy to read (Fetures of Python in hindi)


क्यूंकि सामने इंग्लिश शब्दों के प्रयोग हुआ है इसलिए  पायथन का प्रोग्राम  ने में आसानी प्रदान करता है क्योंकि यह बहुत जटिल नहीं है। 

(Since English words have been used in front, Python provides ease of programming because it is not very complicated.)

सरल- Easy

पायथन भाषा को पढ़ना और समझना बहुत आसान है। यह ज्यादातर पढ़ने की भाषा में सरल अंग्रेजी की तरह है।

(Python language is very easy to read and understand. It is like simple English in most of the reading language.)


पोर्टेबल-Portable

Portable


विंडोज यूजर (कोई भी OS यूजर) इस कोड को लिख कर लिनक्स या दुसरे ऑपरेटिंग सिस्टम पर बड़ी आसानी से ले जा सकते है |  पायथन के प्रोग्राम को एक प्लेटफॉर्म (OS) से दूसरे प्लेटफॉर्म पर पोर्ट करके निष्पादित किया जाता है। 


बड़ी संख्या में हैडर फाइल्स  (Large Number of Libraries)-

Large Number of Libraries (Python Notes In Hindi)


पायथन में बहुत सारे लाइब्रेरीज है ,  ताकि कोई विशिष्ट कोड अलग से न लिखा जाए। अर्थात उपयोग किये जाने वाले कोड पहले से लिखे गये है |

(Python has a lot of libraries, so that no specific code is written separately. That is, the code to be used is already written.)

ओपन-सोर्स और फ्री- Open Source And Free

ओपन source Python notes in hindi


पायथन का सॉफ्टवेयर पूरी तरह से फ्री में उपलब्ध है | पायथन के कोड को पढ़ा जा सकता है या उसमें कुछ फेरबदल किया जा सकता है। इसका व्यावसायिक उपयोग भी किया जाता है।  


ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड- (Object Oriented)

Object-oriented python notes pdf in hindi


यह भाषा C++ और Java के साथ-साथ ऑब्जेक्ट-ओरिएंटेड लैंग्वेज भी है। ऑब्जेक्ट-ओरिएंटेड होने से प्रोग्राम को समझने में आसानी होती है।



एम्बेड करने योग्य- (Embedded)

Embeddable python notes in hindi


पायथन को सी, सी ++ या आदि जैसी भाषाओं के साथ एम्बेड किया जा सकता है। अर्थात् कोड को किसी भी लैंग्वेज के  साथ भी बड़ी आसानी से समयोजित क्या जा सकता है |


एक्स्टेंसिबल-  (Extensible) 

embded


यदि किसी अन्य भाषा का कोड ठीक से काम नहीं कर रहा है या धीरे-धीरे काम कर रहा है, तो इसके बजाय पायथन का उपयोग किया जा सकता है।


पाइथन का परिचय 


Next - How To install python (कंप्यूटर में पाइथन कैसे इनस्टॉल करें ?)

पिछली पोस्ट - पायथन का परिचय 

पिछली पोस्ट - पाइथन की विशेषताए क्या है?

पिछली पोस्ट - python , vs code, gitbash कैसे डाउनलोड करें?

पिछली पोस्ट - पाइथन में कोडिंग कैसे करें?



Post a Comment (0)
Previous Post Next Post