शेयर मार्किट क्या है ?
मार्केट का अर्थ है बाजार अर्थात् जहां कोई ट्रेडिंग हो रही है खरीदी बिक्री हो अब शेयर मार्किट कुछ भी नही उन्ही बिज़नस या दुकानों को शेयर मार्किट में लिस्ट कर दिया गया है और और आप किसी भी बिज़नस में पैसा लगा सकते है|
जैसे आपके पड़ोस में कोई किराना दुकान चला रहा है अब वह अपने बिज़नेस को बड़ा करना चाहते है जिसके लिए उसे पैसो की ज़रूरत है तो आपने उसे कुछ पैसे दे दिए इसके बदले में अब आप उसके बिज़नस के कुछ प्रतिशत के पार्टनर बन गये वह प्रतिशत कितना है यह उसके बिज़नस के टोटल वैल्यूएशन पर निर्भर करेगा |
अब यदि उसका बिज़नस सफल हुआ तो प्रॉफिट का उतना प्रतिशत आपको भी मिलेगा जितने प्रतिशत आप मालिक थे साथ ही यदि उसे घाटा हुआ बिसनेस नही चला तो आपको भी घाटा होगा |
अब यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि आप सही बिज़नस में पैसा लगा रहे है या नही |
शेयर मार्किट बस इसी तरह समझा जा सकता है |
तो सरल शब्दों में किसी बिज़नस में यदि आप कुछ पैसा लगते है तो आप उसके कुछ प्रतिशत के मालिक बन जाते है जिसके कारण बिज़नस में हो रहे फायेदा या नुकसान दोनों आपको बहन करने होते है |
उदाहरण अपने एयरटेल कम्पनी में पैसा लगया एयरटेल कम्पनी का मानना है कि वह 2024 तक एयरटेल 5g स्टार्ट कर लेगी और सभी लोग उसी का नेटवर्क उपयोग करेंगे क्यूंकि और कोई कम्पनी ने अभी तक 5g पर कोई प्लान नही बनाया तो हमने यह आधार मानकर एयरटेल कंपनी में कुछ पैसा लगा दिया इसके बदले में हमे उस एयरटेल कम्पनी के कुछ शेयर मिल गये मान लिया एक शेयर 300 रूपये का था हमने 100 share खरीदे यानि 30000 रूपये लगा दिए अब जैसा हमने सोचा ठीक उसी प्रकार एयरटेल grow कर रही है जिससे उसके कस्टमर बढ़ गये और उसका बहुत फायेदा हुआ चूँकि हमने 100 शेयर खरीदे थे जब एक शेयर 300 था लेकिन अब एक शेयर 500 रूपए का हो गया है तो 100 X 500 = 50000 अर्थात् हमने लगाये 3०००० मिले हमे 5०००० यही शेयर मार्किट है |
और इसका विपरीत भी हो सकता था यदि एयरटेल से पहले जिओ अपने 5g को लाँच कर देती है तो कम्पनी का 5g का पैसा तो डूब जाता तब 300 का शेयर घट के शायद 250 रह जाता तब 100 X 250 = 25000 तो हमे 30000 लगाने पर 25000 ही मिलते तो हमे 5000 का घाटा हो जाता |
तो आपको समझ आ गया होगा की शेयर मार्किट क्या है अब बात करेंगे की शेयर मार्किट में हम कैसे पैसा लगा सकते है |
शेयरमार्केट में पैसा कैसा लगायें ?
शेयर मार्किट में पैसा लगाने के लिए आपको कहीं जाने की ज़रूरत नही है आप अपने मोबाइल से डायरेक्ट शेयर खरीद सकते है लेकिन इसके लिए आपको शेयर मार्किट के लिए एक अकाउंट ओपन करना होता है यह बैंक अकाउंट जैसा ही रहता है जिसे डिमेट अकाउंट कहते है इसे ओपन करने के लिए आपको कही चक्कर काटने की ज़रूत नही है | जैसे बैंक अकाउंट खोलने के लिए आप किसी भी बैंक में जा सकते है उसी प्रकार आप डीमेट अकाउंट खोलने के लिए किसी भी ब्रोकर के पास जा सकते है
सभी बैंक को कण्ट्रोल या मोनिटरिंग भारतीय रिजर्व बैंक RBI द्वारा किया जाता है जिसे हमारे पैसा सिक्योर रहता है उसी प्रकार शेयर मार्किट में ट्रेडिंग प्लेटफार्म को कण्ट्रोल सेबी द्वारा किया जाता है |
इसलिए आपका पैसा बैंक जैसा सुरक्षित है |
शेयर मार्किट में पैसा लगाने के लिए हम यहाँ एक इसे ही प्रचलित प्लेटफोर्म upstox की मदद से पैसा लगाना सीख रहे है और आप कोई भी प्लेटफार्म उपयोग कर सकते है | सभी का तरीका लगभग सामान ही है |
शेयर मार्किट में पैसा लगाने के लिए कुछ चरण नीचे बताएं गये है -
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में upstox या कोई और शेयर मार्केट ट्रेडिंग एप्लीकेशन डाउनलोड करें या वेबसाइट पर जाएँ | यदि upstox पर अकाउंट बनाना चाहते है तो आप https://upstox.com/open-account/?f=3HBRS2 इस लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट upstox पर पहुँच जायेंगे |
Create Account पर क्लिक करें
2. अब सबसे पहले यहाँ अकाउंट क्रिएट करने के लिए आपके पास कुछ ज़रूरी डॉक्यूमेंट होना अवश्यक है पेनकार्ड, आधार कार्ड आधार से जुड़ा हुआ आपका मोबाइल नंबर और आपके उस बैंक की अकाउंट डिटेल्स जहाँ आपका खाता खुला हुआ है |
अब अपनी ईमेल id औरमोबाइल नंबर डाले और send OTP पर क्लीक करें |
3. अब जो otp आपको मोबाइल पर प्राप्त हुआ है वह टाइप करें |
4. अब आप अपने पेन कार्ड और आधार कार्ड को तैयार रखे -
5. अब आप अपना पेनकार्ड नंबर यहाँ लिखे और साथ ही अपनी जन्म दिनांक भरे -
6.) अब अपनी बेसिक डिटेल्स भरे जैसे Gender Male/ Female/ Trans.
शादी शुदा है तो Married सेलेक्ट करें नही है तो सिंगल सेलेक्ट करें
अपने सालभर की इनकम क्या है यदि एक लाख से कम है तो Below< 1 Lakh सेलेक्ट करें
7. राजनीती से यदि आप जुड़े हुए है तो आप यहाँ Are You Politically Exposed YES करें
What is Your Occupation में यहाँ वह टाइप करें जो आप करते है जैसे यदि आप स्टूडेंट है तो स्टूडेंट सेलेक्ट करें
8. अब अपनी कंट्री सेलेक्ट करे जैसे इंडिया (भारत) और टर्म्स एंड कंडीशन (नियम व शर्तो ) को चेक मार्क कर आगे बढे
9. अब आपसे कन्फर्म कर यह पूछा जायेगा की स्क्रीन पर दिखाई डिटेल्स ठीक है की नही जैसे एड्रेस तो कन्फर्म कर आगे बढे -
10. अब आपको यहाँ सफेद बॉक्स के अंदर अपने हस्ताछर ( Signature) करने है -
11. अब आपसे कैमरा ओपन करने की परमिशन मांगी जाएगी जिसे ऑनलाइन आपकी पहचान की जा सकते आपका background सादा हो और फोटो साफ़ दिखना चहिये | इस बाद का ध्यान रखे |
12. फोटो देखे ठीक आया है तो नेक्स्ट करे नही तो फिर से फोटो लें |
13. अब आप अपनी बैंक अकाउंट डिटेल्स भरे -
14. अब आप अपने ईमेल एड्रेस को वेरीफाई करे इसके लिए आपके ईमेल पर एक otp आएगा वह सेंड करें |
15. अब आपको अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल पर एक otp आएगा उसे डालकर वेरीफाई कर लें |
16. e-sign होने के बाद आपका अकाउंट successfully क्रिएट ह जायेगा अब बस आपको एक से 2 दिन का इंतजार करना है अकाउंट वेरीफाई होने के बाद आप इसका उपयोग कर सकते है |
17. आपके id पासवर्ड आपको ईमेल पर मिल जायेंगे जिसे आप लॉग इन कर पाएंगे फिर आप आसानी से कोई भी स्टॉक खरीद सकते है |
शेयर बाजार में मोजूद किसी भी शेयर पर आप पैसा लगा सकते है | ध्यान रहे शेयर बाजार में पैसा आप सोमवार से शुक्रवार सुबह 9:15 से श्याम 5 बजे तक के बीच में ही शेयर खरीद और बेच सकते है |
शेयर मार्किट में शेयर कैसे खरीदे?
1. सबसे पहले एप्प या वेबसाइट में लॉग इन करें
2. अब आप Fund पर क्लिक कर add money करें और शुरआत में आप 100 रूपये जोड़ सकते है
3. PAYTM, UPI ID या direct account से पैसे add कर सकते है है आप अभी सीखने के उद्देश से केवल 100 रूपये ही लगायें जब आप अच्छे से सीख जाये तब ज्यादा पैसे लगायें |
4.अब फण्ड आने के बाद ऊपर दिए सर्च से अपना कोई भी शेयर सर्च करें जिस पर आप पैसा लगाना चाहते है वह शेयर सर्च करें जैसे अभी हमने उदहारण के लिए छोटा शेयर GVFILMS लिया है |
5. अब कितने शेयर लेना चाहते है आज की डेट में इसका प्राइस 1.15 रूपए है तो उस आधार पर हमने 100 रूपये के शेयर खरीद लिए आप अभी अपने हिसाब से खरीदे |
6. तो इस तरह आप बड़ी आसानी से शेयर खरीद सकते है इसी तरह प्रॉफिट होने पर बेच भी सकते है |
तो इस तरह आप शेयर मार्किट में आ सकते है ध्यान रहे आप उतना ही पैसा यहाँ लगायें जितना आप बहन कर सकते कर्ज लेकर या सारी सेविंग न लगायें | यदि आप अपनी समझ से सही रिसर्च से पैसा लगायेंगे और थोडा टाइम देंगे तो आपको कभी घाटा नही होगा यहाँ आप करोडपति बने के इरादे से न आयें केवल सेविंग करने के लिए इसका उपयोग करे और कभी भी एक ही कम्पनी में सारा पैसा न लगायें हमेशा अपना पैसा अलग अलग सेक्टर की कम्पनी में लगायें यदि आपके पास 10000 है तो 1000 दसकंपनियो में लगायें जिसे और कुछ कंपनी घाटा देती है तो बाकि कंपनी आपको बचा लेगी |
और इस पोस्ट में केवल आपको शेयर मार्किट में पैसा लगाना बताया गया है यहाँ आप फायेदा और नुकसान दोनों हो सकता है लेकिन जैसा हमने बताया आप सही रिसर्च और ज्ञान से इन्वेस्ट करेंगे तो फायेदा ज़रूर लेंगे जैसे आज कितने लोग ले रहे है |और कभी भी किसी की बातो में आकर इन्वेस्ट न करे खुद से रिसर्च कर ही इन्वेस्ट करे धन्यवाद |
यदि आप टैली एकाउंटिंग सीखना चाहते है तो यहाँ क्लिक करें