Payment reminder letter in tally prime hindi || Send Payment Reminder letter

Payment reminder letter in tally prime hindi || Send Payment Reminder letter

 Payment Reminder letter in tally prime

रिमाइंडर लेटर क्या होता है ?

जब हम किसी को उधार सामान बेचते है तो एक समय बाद उससे पेमेंट भी प्राप्त करना होता है कितनी दिन की उधार में खरीद रहे है यह हमने मेन्टेन बिल वाइज बिल ऑप्शन में सीख लिया है आज हम यह सीखेंगे की यदि हमने किसी को सामान बेच दिया है और उससे हमे काफी दिन होने के बाद भी पेमेंट प्राप्त नही हुआ है  तो हम उसे एक रिमाइंडर लैटर भेज सकते है तो चलिए जानते है टैली प्राइम में रिमाइंडर लैटर कैसे भेजते है  -


टैली प्राइम में रिमाइंडर लेटर कैसे भेजे ?

1. सबसे पहले अपनी एक कम्पनी ओपन कर लें |

reminder letter in tally prime

 

2. अब Display में Statement Of Accounts ऑप्शन पर जाए 
    

Tally Prime Reminder Letter


यहाँ Outstanding में Ledger ऑप्शन पर जाये 

 

Payment reminder letter in tally prime hindi

tally prime notes in hindi


3. अब वह sundry debtors सेलेक्ट करें जिसको आपने सामान बेचा था 

current outstanding for payment reminder

 

4.  रिमाइंडर लेटर प्रिंट करने के लिए CTRL+ P दबाएँ ( आप चाहे तो रिमाइंडर लेटर  प्रिंट कर सकते है या एक्सपोर्ट कर सकते है या फिर ईमेल कर सकते है अभी हम रिमाइंडर लेटर प्रिंट कर रहे है |)

reminder letter

 

5.अब Configuration पर क्लीक करें फिर Report ऑप्शन में Reminder Letter सेलेक्ट करें 

set reminder letter

 

6. अब कब से कब तक का बकाया राशी आप दिन के हिसाब से दिखाना चाहते है वह डाले जैसे यदि पेमेंट 10 दिन से 20 दिन में दिखाना चाहते है या फिर 20 से 50 दिन या 50 से अधिकतम तब यह age wise आ जायेगा |


 

7. अब CTRL + A से सेव कर प्रिंट प्रीव्यू पर क्लिक करे आपके सामने रिमाइंडर लेटर आ जायेगा 

print reminder letter in tally

 

reminder letter print

 

8.  यदि आप रिमाइंडर लेटर में कुछ परिवर्तन करना चाहते है तो आप configuration में दिए गये ऑप्शन को YES कर अपने हिसाब से परवर्तन कर सकते है | 

.9. तो इस तरह बड़ी आसानी से आप Tally prime में Reminder Letter Send कर सकते है | 


यदि आप ईमेल करना चाहे तो रिमाइंडर लेटर को एक्सपोर्ट कर जीमेल से डायरेक्ट सामने वाले यक्ति को उसके ईमेल पर भेज सकते है | या फिर टैली से भी डायरेक्ट मेल सकते है टैली से मेल कैसे करते है जाने के लिए यहाँ क्लिक करे |


अधिक जानकारी के लिए विडियो देखे -



और अधिक -

 टैली प्राइम परिचय 

टैली प्राइम में खाते बनाना  

टैली प्राइम कैसे डाउनलोड करें ? 

टैली प्राइम में स्टॉक कैसे मेंटेन करें? 

टैली प्राइम में स्टॉक जर्नल एंट्री करना 

टैली प्राइम में प्राइस लिस्ट कैसे बनाएं ?

टैली प्राइम में बैकअप और रिस्टोर कैसे करें?

टैली प्राइम में टैली वोल्ट पासवर्ड कैसे लगाते है?

टैली प्राइम में वाउचर एंट्री कैसे करे ? 

टैली प्राइम में गोदाम (Godowns) कैसे बनाते है?

टैली प्राइम में स्टैण्डर्ड प्राइस कैसे सेट करें? 

टैली प्राइम में मल्टीप्ल एड्रेस मेंटन कैसे करें?

टैली प्राइम में separate billed and actual Quantity Column?

टैली प्राइम में कास्ट सेंटर कैसे बनाते है?

टैली प्राइम में चेक प्रिंटिंग कैसे करें?

टैली प्राइम में कम्पनी में लोगो कैसे लगायें?

टैली प्राइम में ब्याज की गणना कैसे करें?

टैली प्राइम में दो यूनिट का उपयोग एक साथ कैसे करें?

टैली प्राइम में स्प्लिट ऑप्शन क्या है?

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post