एडवांस्ड फ़िल्टर क्या है ? (What is Advanced Filter )
Excel एक ऐसा प्रोग्राम है, जिसमें हम बहुत सारा डेटा एक साथ लिख और रख सकते हैं। कभी-कभी, हमें ढेर सारे डेटा में से सिर्फ कुछ खास जानकारी चाहिए होती है। जैसे, एक लिस्ट में से सिर्फ कुछ नाम या नंबर निकालने हों। ऐसे में Excel का एक फीचर, Advanced Filter, हमारी मदद करता है
Advanced Filter एक ऐसा फीचर है, जिससे आप बड़े डेटा में से सिर्फ वही जानकारी निकाल सकते हैं, जो आपकी जरूरत की हो। जैसे, अगर आपके पास बहुत सारे छात्रों के नाम और उनके कोर्स की लिस्ट है और आपको सिर्फ Tally या CCA कोर्स वाले छात्रों के नाम चाहिए, तो Advanced Filter की मदद से आप यह काम आसानी से कर सकते हैं।
कब उपयोग करें
- जब आपके पास बड़ी संख्या में डेटा हो और आपको उसमें से कुछ खास जानकारी चाहिए
Advanced Filter का उपयोग कैसे करें?
चलिए इसे एक उदाहरण के साथ समझते हैं। मान लीजिए कि आपके पास एक डेटा है जिसमें छात्रों के नाम और उनके कोर्स (जैसे CCA, ACCA, DM, Tally, Coding) हैं। अब आपको सिर्फ Tally और CCA के छात्रों की लिस्ट चाहिए तब हम एडवांस्ड फ़िल्टर की मदद लेते है एडवांस्ड फ़िल्टर आपको आपके डेटा में से कुछ खास जानकारी जो आपको चाहिए वो निकलकर कर देता है जिससे आप अपनी जरुरत की जानकारी को आसानी से देख सकते है
ये आपके पास एक डेटा है जिसमे स्टूडेंट कोड उनके नाम,कोर्स ,यूजर नाम ,पासवर्ड है अब आपको इस डेटा में से केवल जो स्टूडेंट CCA कोर्स कर रहे है उनका डेटा चाहिए या जो टैली कर रहे उनका डेटा चाहिए तो आप यहाँ अपनी जरुरत के अनुसार अपने बड़े डेटा सेट में से जरुरत के डेटा को अलग करके देख सकते है
2. अब अपने डेटा को सेलेक्ट करे
3.सेलेक्ट करने के बाद Data टेब में जाये यह एक ऑप्शन मिलेंगा advanced उस पर क्लिक कर दे
4. इस तरह की विंडो ओपन होगी यह आपको Copy to another location पर क्लिक करना है
5.Copy to another location पर क्लिक करने के बाद List range में आपको आपको शीट सेलेक्ट करनी है ये पहले से सेलेक्ट होगी अब Criteria range में आपने जो अलग से Course और CCA लिखा है उसे सेलेक्ट करना है
अब आप देखेंगे की CCA वाले स्टूडेंट का डेटा अलग हो गया है आपकी शीट में जितने भी CCA वाले स्टूडेंट थे उनका डेटा आपके पास आ गया है अब आपको आपकी शीट में से CCA वाले स्टूडेंट दुड़ने की जरुरत नही है
|
इस तरह आप Advanced Filter की मदद से बड़े डेटा सेट में अपने जरुरत के डेटा को अलग कर सकते है
Watch Video