ChatGpt के साथ Excel का उपयोग कैसे करे?
ChatGpt आप अपनी इन परेशानियों को ChatGpt की मदद से हल कर सकते है तो हम पहेले
ChatGpt को समझते है ये क्या है? और ये कैसे आपकी परेशनी को हल कर सकता है ?
ChatGpt एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) आधारित टूल है, जिसे OpenAI ने बनाया है। इसे बहुत सारे डेटा और जानकारी पर ट्रेन किया गया है, ताकि यह आपके सवालों का जवाब दे सके जैसे आप किसी दोस्त से सवाल पूछते हैं स्कूल में आप अपनी टीचर से सवाल करते है और वो आपको जवाब देते है, वैसे ही आप ChatGPT से भी बात कर सकते हैं, और ये आपकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहता है ये आपके एक्सेल के प्रॉब्लम के साथ आपकी पर्सनल लाइफ की प्रॉब्लम को हल कर सकता है
ChatGpt की मदद से Excel में फार्मूला कैसे लगाये?
1. मान लीजिए आपके पास एक्सेल में एक डेटा है जिसमे फुल नाम लिखे है आपको फुल नाम में से उनके लास्ट नाम को अलग करना है तो हो सकता है आपको फार्मूला याद ना हो तब आप इस इस प्रॉब्लम को ChatGpt की मदद से सोल्व कर सकते है या आपकी कोई ओर प्रॉब्लम हो, अभी हम इस प्रॉब्लम से सीखते है ChatGpt का इस्तेमाल करना
2. इस प्रॉब्लम को सोल्व करने के लिए आपको, Google पर सर्च करना होगा ChatGpt
3. अब आप इसे अपने अकाउंट से लॉग इन कर ले इसे आपको आपके बारे में बताना होगा तभी ये आपको जैसा उत्तर चाहिये वैसे उत्तर देगा
4. अब यहाँ आपको चैट बॉक्स दिख रहा होगा Massage ChatGpt लिखा होगा यहाँ आपको अपनी प्रॉब्लम लिखनी है आपको इसे अपनी प्रॉब्लम सही तरीके से बतानी होगी यहाँ हो सकता है मेरा जो उत्तर आयेंगा वैसा आपका नही आये ये Ai Tool इसे आपके बारे में जितना पता होगा वैसा ही ये उत्तर देगा मेने इससे बात करते करते इसे ट्रेन कर दिया है जिससे ये मेरी बात को एक बार में ही समझ जाता है आपको भी इसे ट्रेन करना होगा तब ये एक बार में आपकी बात को समझ जायेगा
5. अब यहाँ हमने अपनी प्रॉब्लम लिख दि है, जैसे ही आप इंटर करेंगे ये आपको आपका उत्तर दे देगा
6. देखिये ChatGpt कितने सही तरीके से उत्तर दिया है अब आप इन स्टेप को फॉलो करके अपनी प्रॉब्लम का उत्तर निकाल सकते है जैसे Chat GPT ने सबसे पहले कहा कि Column Select करे
7. अब Data Tab पर जाये