ChatGpt के साथ Excel का उपयोग कैसे करे? | Excel With ChatGPT

ChatGpt के साथ Excel का उपयोग कैसे करे? | Excel With ChatGPT

 ChatGpt के साथ Excel का उपयोग कैसे करे?

Excel एक बहुत ही उपयोगी टूल है, लेकिन कभी-कभी बड़े डेटा को समझना और उस पर काम करना मुश्किल हो सकता है।जैसे आपके पास 100 नंबरों की एक लिस्ट है, आपको इनका औसत निकालना हैं  ये सवाल अक्सर हमें परेशान कर सकते है Excel में बहुत सारे फोर्मुले का उपयोग किया जाता है सभी फोर्मुले  याद रखना बहुत मुस्किल है या आपको आपके डेटा में शोर्ट ट्रिक्स का उपयोग करना है लेकिन इन सब सवालो का उतर कैसे जाने ?

ChatGpt आप अपनी इन परेशानियों  को ChatGpt की मदद से हल कर सकते है तो हम पहेले 

ChatGpt को समझते है ये क्या है? और ये कैसे आपकी परेशनी को हल कर सकता है ?

ChatGpt एक  कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) आधारित टूल है, जिसे OpenAI ने बनाया है। इसे बहुत सारे डेटा और जानकारी पर ट्रेन किया गया है, ताकि यह आपके सवालों का जवाब दे सके जैसे आप किसी दोस्त से सवाल पूछते हैं स्कूल में आप अपनी टीचर से सवाल करते है और वो आपको जवाब देते है, वैसे ही आप ChatGPT से भी बात कर सकते हैं, और ये आपकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहता है ये आपके एक्सेल के प्रॉब्लम के साथ आपकी पर्सनल लाइफ की प्रॉब्लम को हल कर सकता है 


ChatGpt की मदद से Excel में फार्मूला कैसे लगाये? 


1. मान लीजिए आपके पास एक्सेल में एक डेटा है जिसमे फुल नाम लिखे है आपको फुल नाम में से उनके लास्ट  नाम को अलग करना है तो हो सकता है आपको फार्मूला याद ना हो तब आप इस इस प्रॉब्लम को ChatGpt की मदद से सोल्व कर सकते है या आपकी कोई ओर प्रॉब्लम हो, अभी हम इस प्रॉब्लम से सीखते है ChatGpt का इस्तेमाल करना  



2. इस प्रॉब्लम को सोल्व करने के लिए आपको, Google पर सर्च करना होगा ChatGpt 


3. अब आप इसे अपने अकाउंट से लॉग इन कर ले इसे आपको आपके बारे में बताना होगा तभी ये आपको जैसा उत्तर चाहिये वैसे उत्तर देगा  



4. अब यहाँ आपको चैट बॉक्स दिख रहा होगा Massage ChatGpt लिखा होगा यहाँ आपको अपनी प्रॉब्लम लिखनी है आपको इसे अपनी प्रॉब्लम सही तरीके से बतानी होगी  यहाँ हो सकता है मेरा जो उत्तर आयेंगा वैसा आपका नही आये ये Ai Tool इसे आपके बारे में जितना पता होगा वैसा ही ये उत्तर देगा मेने इससे बात करते करते इसे ट्रेन कर दिया है जिससे ये मेरी बात को एक बार में ही समझ जाता है आपको भी इसे ट्रेन करना होगा तब ये एक बार में आपकी बात को समझ जायेगा  


5. अब यहाँ  हमने अपनी प्रॉब्लम लिख दि है, जैसे ही आप इंटर करेंगे ये आपको आपका उत्तर दे देगा 


6. देखिये ChatGpt कितने सही तरीके से उत्तर दिया है अब आप  इन स्टेप को फॉलो करके अपनी प्रॉब्लम का उत्तर निकाल सकते है जैसे Chat GPT ने सबसे पहले कहा कि Column Select करे 

7. अब Data Tab पर जाये


8.Text To Column चुने 


9. अब Delimited Option चुने और इसे Next कर दे 


10. अब Space को Delimited के रूप में चुने और Next पर क्लिक कर दे


11.अब यहाँ Finish के ऑप्शन पर क्लिक कर से 


12. अब इस तरह की विंडो ओपन होगी इसे okay कर दे 



13. अब आप देखेंगे की आपके नाम में से लास्ट नाम दुसरे कॉलम में आ गये है 


तो इस तरह आप ChatGpt का इस्तेमाल कर सकते है बस इसे आपको अपनी प्रॉब्लम सही तरीके से बतानी है और ये जो उत्तर दे उसे भी सही तरीके से फॉलो करना है आप आपनी ऑफिस,स्कूल,हेल्थ किसी भी टॉपिक पर ChatGpt से बात कर सकते है| 

इस उदहारण से हमना समझा कैसे ChatGPT हमारी काफी मदद कर सकता है इसी प्रकार आप और अन्य प्रॉब्लम को ChatGPT से explain कर उसका सलूशन पा सकते है | उदहारण के लिए जैसे आपको सभी दिए गये नाम को कैपिटल लेटर में लिखना है तब आप CHATGPT में लिख सकते है कि "मुझे एक्सेल में दिए गए सभी नाम को कैपिटल करना है तो कैसे करें" जैसे ही आप यह लिखंगे Chat GPT अपना उत्तर दे देगा जिसे पढ़ कर आप अपनी प्रॉब्लम को दूर कर सकते है |

Watch Video




Post a Comment (0)
Previous Post Next Post